गैरसैण को और शसक्त व विकसित करना चाहते हैं CM धामी, IRB 3 को स्थापित करने के लिए गैरसैंण सहित आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई जमीन की खोज !!

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण को और शसक्त एवं विकसित करने पर इन दिनों धामी सरकार तीव्र अंदाज में काम कर रही है। इस कड़ी में गैरसैण क्षेत्र में अब राज्य को मिली तीसरी IRB यानी India Reserve Battalion को स्थापित करने पर काम जारी है।

आपको बता दें कि पुलिस महकमे में इस वक्त 2 IRB (1- झाझरा, 2-  व 3 PAC मौजूद है। लेकिन अब ग्रह मंत्रालय की स्वीकृति के बाद उत्तराखंड को एक और IRB की बटालियन मिलने जा रही है। एक और IRB की बटालियन मिलना राज्य के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि IRB को स्थापित करने के लिए (भवन निर्माण एवं संसाधन जुटाने) का 80 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार उठाती है व एक बटालियन में विभिन्न रैंकों को मिलाकर करीब 1 हज़ार से अधिक कर्मचारी तैनात होते हैं। इन 1 हज़ार से अधिक पदों पर नवीन भर्ती होने से रोजगार की खोज कर रहे नौजवानों को भी पुलिस विभाग में सेवा करने का सुभवसर प्राप्त होगा।

शासकीय सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार IRB की इस नवीन तीसरी बटालियन को पर्वतीय क्षेत्र गैरसैण में स्थापित करना चाहती है। जिसके लिए जिलाधिकारी चमोली को करीब 50 अकड़ जमीन की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में गैरसैंण क्षेत्र में भूमि उपलब्ध न होने के कारण अब आस पास के क्षेत्र में भी भूमि की खोजबीन शुरू हो गयी है।

महकमे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि गैरसैंण एवं अन्य आसपास के क्षेत्र में स्थायी रूप से IRB 3 स्थापित हो जाने से उक्त क्षेत्र का भी विकास होगा साथ ही साथ 1000 से अधिक कर्मचारियों वाली IRB के कारण क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधि में भी भारी इजाफा होगा।