दिनांक 17/01/2026 को जनपद में प्रस्तावित उप राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी सुरक्षा तथा आम जन की सुविधा हेतु आवश्यकतानुसार निम्न रूटो पर यातायात को कम से कम समय के लिए डायवर्ट किया गया है। बता दें कि उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन कल यानी 17 जनवरी को प्रातः करीब 11 बजे देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से आगमन करेंगे व 11:30 बजे तक मालसी स्थित निजी होटल में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे उसके उपरांत वह करीब 12:30 बजे वापसी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे। इस दौरान निम्न मार्ग डाइवर्ट रहेंगे।
VVIP फ्लीट मार्ग
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट – हर्रावाला – जोगीवाला – रिस्पना – आराघर – ई.सी रोड – दिलाराम चौक – जाखन – मसूरी डाइवर्जन – मालसी
डायवर्ट प्वाईंट
1- धोरण पुल
2- सांई मन्दिर
3- कुठाल गेट तिराहा
4- काठबंगला तिराहा
5- 06 नं0 पुलिया
6- कारगी चौक
7- लालतप्पड
भारी वाहन हेतु NO ENTRY
● नया गांव से आई.एस.बी.टी. से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 17/01/2026 को प्रातः 08.00 बजे से 14.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● आशारोडी से आई.एस.बी.टी. से रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 17/01/2026 को प्रातः 08.00 बजे से 14.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● रानीपोखरी से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 17/01/2026 को प्रातः 08.00 बजे से 14.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● नेपालीफार्म से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 17/01/2026 को प्रातः 08.00 बजे से 14.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Editor


