20 महीने में करीब डेढ़ गुना बढ़ी उत्तराखंड की GDP, अपने दावे के करीब पंहुची मैकेंजी कम्पनी, आगामी वर्षों के लिए भी कई योजना बनकर तैयार !!

प्रदेश की GDP को दोगुना करने के लिए उत्तराखंड में उतारी गयी विश्व की नामी कंपनी मैकेंजी ग्लोबल के काम का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। बता दें कि मैकेंजी कंपनी को वर्ष 2022 में उत्तराखंड सरकार द्वारा टेंडर के माध्यम से प्रदेश में लाया गया था। जिसका लक्ष्य 2 वर्ष में प्रदेश की GDP दुगनी करने का था।

आंकड़ों की बात करें तो जिस दिन से मैकेंजी कंपनी ने उत्तराखंड में अपना काम शुरू किया था उस वक्त प्रदेश की इकोनॉमी साइज यानी GDP 2.74 लाख करोड़ थी। आज करीब 20 महीने बाद प्रदेश की GDP 1.3 गुना यानी 3.46 लाख करोड़ पंहुच चुकी है। जिसका श्रेय मैकेंजी कंपनी द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट व पॉलिसी को जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 20 माह से मैकेंजी ने उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के लिए 35 पॉलिसी बनाई है व 30 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। हाल ही में हुए इन्वेस्टर्स में भी मैकेंजी का अहम योगदान रहा है। विभागीय जानकार बताते हैं कि मैकेंजी की कार्यप्रणाली के कारण अगले 4 महीनों में प्रदेश की GDP में और उछाल आएगा।

DOON MIRROR से बात-चीत में सचिव नियोजन आर.मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि पिछले कुछ समय में मैकेंजी के कारण कृषि, उद्यान, पर्यटन व ऊर्जा विभाग में काफी उछाल देखने को मिला है। जिसके कारण से GDP में भी उछाल आया है। मैकेंजी एप्पल व कीवी मिशन पर पॉलिसी तैयार कर चुकी है। जिसके तहत वर्ष 2030 तक करीब 5000 हेक्टेयर में सेब व कीवी के बाग तैयार किये जाएंगे। जिससे 2030 तक प्रदेश की जीडीपी में 15 गुना बढ़ोतरी होने का आकलन है।