देश व दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स ने गुरुवार को देहरादून में प्रदेश का पहला आउटलेट शुरू कर दिया है !!
स्टारबक्स पूरी दुनिया में अपने शानदार कॉफी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां पर मिलने वाली कॉफी की कहीं ओर से तुलना नहीं की जा सकती है !!
स्टारबक्स एक अमेरिकन कॉफी कंपनी है, जिसके दुनिया भर में 32,000 से अधिक आउटलेट्स मौजूद है।
स्टारबक्स कंपनी भारत में टाटा समूह के साथ मिलकर कारोबार करती है। भारत में स्टारबक्स कि टाटा समूह के साथ 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
वंही देहरादून में स्टारबक्स का आउटलेट खुल जाने से दून के युवा काफी उत्साहित हैं, आलम यह है कि पहले ही दिन इस आउटलेट पर काफी भीड़ रही !!
बता दें कि यह आउटलेट राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन के नजदीक खोला गया है।
स्टोर मैनेजर प्रियंका ने बताया कि अगले कुछ दिनों में स्टारबक्स नवनिर्मित Centrio Mall, Dehradun में भी अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रहा है। प्रियंका ने यह भी बताया कि स्टारबक्स ने देहरादून की हरियाली व स्वच्छ वातावरण को देखते हुए ओपन सीटिंग एरिया भी बनाया है जो कि देश के गिने-चुने आउटलेट्स पर ही मौजूद है !!
अपनी खास कॉफी ड्रिंक्स के लिए प्रसिद्ध स्टारबक्स यहां भी कई प्रकार की कॉफी व ड्रिंक्स प्रदान करता है।
इनमें से कुछ प्रमुख ड्रिंक्स इस प्रकार हैं- कैफे मोचा, जावा चिप फ्रैपोचीनो, सिग्नेचर हॉट चॉकलेट, कैरामेल मचिटो आदि। इसके अलावा यहां पर स्प्रिंग ऑफरिंग ड्रिंक्स जैसे मैंगो पॉपर फ्रैपोचीनो, सॉल्टेड कैरामेल क्लाउड मचीटो, आदि भी उपलब्ध है। यहां पर प्लांट बेस्ड कॉफी भी उपलब्ध हैं जिनमें कुछ प्रमुख हैं- ओट्स कोको मचीटो, ओट्स कोको फ्रैपोचीनो, व आइस्ड ओट्स कोको मचीटो आदि।
साथ ही स्टारबक्स यहां पर माई स्टारबक्स रिवार्ड्स भी लेकर आ रहा है, जिसमें यहां के ग्राहकों को ढेरों रिवार्ड्स व पर्सनल लाभ प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा स्टारबक्स ग्राहकों को ब्रांड मर्चेनडाइज व फ्री वाई-फाई भी प्रदान करता है, जिससे कि वो कॉफी हाउस का अनुभव ले सकें।
Editor