उत्तराखंड की चर्चित IPS रचिता जुयाल का अब किसी ने बना दिया अब फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल, जांच में जुटी पुलिस !!

साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल के नाम से ट्विटर में फर्जी अकाउंट बना दिया गया है, हालांकि फिलहाल इस अकाउंट से किसी तरह की ठगी का मामला सामने नहीं आया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, अल्मोड़ा पुलिस के अधिकारी ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति ने एसएसपी रचिता के नाम से ट्विटर पर फेक अकाउंट बनाया है इससे वास्तविक ना समझा जाए अकाउंट बनाने वाले का पता लगाया जा रहा है।

मीडिया सेल प्रभारी सौरभ भारती ने कहा है कि मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जा रही है संबंधित व्यक्ति पोस्ट भी अपडेट कर रहा है पर नजर भी रखी जा रही है।