बांग्लादेश बॉडर पर उत्तराखंड STF की स्ट्राइक, लाखों ₹ की धोखाधड़ी करने वाले दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को किया गिरफ्तार !!

● 2000 किमी दूर बांग्लादेश बॉर्डर पर उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक– लाखों रुपए की धोखाधडी करने वाले दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को किया गिरफ्तार

● एयरवेज इन्टरप्राईजेज नाम की एक फाईनेन्स कम्पनी खोलकर जनता को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढगुना पैसा वापस करने का लालच देकर जोगिंदर सिंह ने कई लोगों की साथ करी थी लाखों रुपए की धोखाधडी

● एसएसपी एसटीएफ के ऑपरेशन इनामी में एक और कामयाबी–एस0टी0एफ0 टीम ने बांगलादेश बार्डर , होबरा, पश्चिम बंगाल से चार साल से फरार 50,000 रूपये के ईनामी अपराधी जोगिन्दर को किया गिरफ्तार

जनपद देहरादून के थाना रायपुर से मु0अ0स0 01/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मेें फरार मुख्य अभियुक्त जोगिन्दर सिंह पुत्र रघबीर सिंह नि0 खेडीसाद थाना सांपला रोहतक हरियाणा जिस पर 50 हजार रू0 का ईनाम घोषित है उसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे अपराधियों के गृृह राज्य हरियाणा, दिल्ली एवं बिहार में पतारसी सुरागरसी हेतु टीमो को रवाना किया गया। टीमो द्वारा संयुक्त रूप से पतारसी सुरागरसी कर अभिसूचना संकलन किया गया व तकनीकी सहयोग लेते हुये यह ज्ञात हुआ कि उक्त ईनामी अपराधी पश्चिम बंगाल में कहीं रह रहा है। इस पर एस0टी0एफ0 की टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम के सदस्यो ने वहीं रहकर अथक प्रयास व पतारसी सुरागरसी कर ईनामी अपराधी जोगिन्दर सिंह पुत्र रघबीर सिंह नि0 खेडीसाद थाना सांपला रोहतक हरियाणा का पता लगाकर बांगलादेश बार्डर, होबरा,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। अपराधी जोगिन्दर, होबरा में अपनी महिला मित्र बलिता दास (काल्पनिक नाम) के साथ रह रहा था जो वहॅा कि मूल निवासी है एवं आन लाइ्न शेयर व क्रिप्टो करेन्सी की ट्रैडिंग का कार्य कर रहा था। उक्त अपराधी पूर्व में दिल्ली पुलिस में सिपाही था। जिसे लगभग 20-25 वर्ष पूर्व इसके कुकृत्यों के कारण दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था।

अपराध का विवरण

अपराधी द्वारा अपने 07 साथियों के साथ मिलकर जनपद देहरादून थाना रायवाला क्षेत्र में एयरवेज इन्टरप्राईजेज नाम की एक फाईनेन्स कम्पनी खोली थी। जिसमें जनता को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढगुना पैसा वापस करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश करने का लालच दिया गया जिस पर जनता ने विश्वास करके काफी पैसा इनकी कम्पनी में निवेश कर रखा था। दिनाॅक 10.08.2019 को थाना रायपुर पुलिस द्वरा कम्पनी पर छापा मारकर 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके के विरूद्व मु0अ0स0 99/19 धारा 420 भा0द0वि0 व 45एस, 58बी भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम पंजीकृत कराया गया। दिनाॅक 01.01.2020 को सातो अभियुक्तों पर 01/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृृत किया गया। जिसके पश्चात् उक्त अपराधी लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 उमेश कुमार
  2. हे0का0 कैलाश नयाल
  3. हे0का0 अनूप भाटी
  4. हे0का0 चमन कुमार
  5. हे0का0 अर्जुन रावत
  6. हे0का0 विरेन्द्र नोटियाल
  7. हे0का0 सन्देश यादव
  8. का0 अनिल कुमार