चारधाम यात्रा और कानून व्यवस्था को देखते हुए देहरादून में गुरुवार से पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन 546 लोगों का सत्यापन किया गया।
इस दौरान 56 बाहरी लोग मिले, जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया था। इन्हें संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है। इनका विस्तृत सत्यापन किया जाएगा।
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 10 दिनों के सत्यापन अभियान की शुरुआत कर दी गई है। पहले दिन जिले में 15 थानों में पीएसी को साथ लेकर सत्यापन अभियान चलाया गया।
इनमें पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, कैंट थाना, वसंत विहार, विकासनगर, डालनवाला, प्रेमनगर, राजपुर, रायपुर, क्लेमनटाउन, चकराता, डोईवाला, रानीपोखरी और सेलाकुई हैं।
यहां पर रेहड़ी पटरी वाले, मजदूर और किरायेदारों का सत्यापन किया गया था। सभी थाना क्षेत्रों में कुल 180 मजदूर, 152 रेहड़ी पटरी वाले, 174 किरायेदार, 56 संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन हुआ। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है।
प्रथमदृष्टया संदिग्ध व्यक्ति ऐसे हैं जिनके खिलाफ प्रदेश या बाहर किसी थाने में मुकदमा दर्ज हो सकता है।

Editor in Chief