उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका !!
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3 जनवरी को कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।
विज्ञापन में पुलिस विभाग के अंतर्गत पदनाम उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 65 पदों, पदनाम-उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पदों, पदनाम-गुल्मनायक (पुरुष) (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पदों एवं पदनाम- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों अर्थात कुल 224 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।
उक्त पदों पर 6 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रखी गयी है।
वहीँ एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।
पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से शुरू होंगे।
जबकि इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है।
Editor