पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की जमीन, रेलवे से वापस लेगी उत्तराखंड सरकार !!

उत्तराखंड सरकार ने पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की जमीन को रेलवे से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने इस संबंध में रेलवे प्रशासन को औपचारिक पत्र भेजा है। सरकार का कहना है कि अब यह भूमि राज्य के विकास कार्यों में उपयोग की जाएगी।

बता दें कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को नई जगह स्थानांतरित किए जाने के बाद पुराना स्टेशन कुछ समय से बंद पड़ा है। लंबे समय से यह जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही थी। इस क्षेत्र में कई बार अतिक्रमण और रखरखाव की समस्याएं भी सामने आ चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार इस भूमि को वापस लेकर यहां जनहित से जुड़ी परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इसमें पार्क, गेस्ट हाउस बनाने जैसे प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार का पत्र प्राप्त हो गया है और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पर तकनीकी स्तर पर विचार चल रहा है।