उत्तराखंड शासन ने प्रतिनियुक्ति पर तैनात IRS अधिकारी अमनदीप कौर को किया रिलीव !!
सचिवालय में अपर सचिव स्वास्थ्य तो NHM नेशनल हेल्थ मिशन में असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही थी अमनदीप कौर !!
बता दें कि अमनदीप कौर 5 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड आई थी, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें सिर्फ 2 वर्ष के लिए ही NOC दी थी। जिस कारण 15 जुलाई को प्रतिनियुक्ति अवधि सम्पति के उपरांत उन्हें उत्तराखंड से कार्यमुक्त कर दिया गया।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2024/07/picsart_24-07-18_10-24-43-0657307514511238103300-733x1024.jpg)
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor