केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश की नमी अमृता विश्व विद्यापीठम् (मानित विश्वविद्यालय) कोयंबटूर, तमिलनाडु को उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित जगजीतपुर (कंखल) में ऑफ-कैंपस (इंजीनियरिंग कॉलेज), स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। यह अनुमति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की सिफारिश पर दी गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अमृता विश्व विद्यापीठम् ने ऑनलाइन आवेदन कर हरिद्वार में ऑफ-कैंपस खोलने की पहल की थी। इस आवेदन को यूजीसी की स्थायी समिति ने जांच उपरांत ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ जारी किया गया था।
शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुरेन्दु किशोर बनर्जी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को हरिद्वार जिले के जगजीतपुर, कंखल में ऑफ-कैंपस केंद्र शुरू करने की औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। बता दें कि उक्त कॉलेज की इमारत निर्माण का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है, जल्द ही कैंपस का उद्धघाटन होने के उपरांत पढ़ाई जल्द शुरू हो जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई संभावना विकसित होगी और छात्रों को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक की सुविधाएं हरिद्वार में ही उपलब्ध होंगी।


Editor