CAA के तहत उत्तराखंड में 163 लोगों को मिली नागरिकता, राज्य सरकार के प्रयास का दिखने लगा असर !!

जहां देशभर में CAA नागरिक संशोधन अधिनियम का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है वंही उत्तराखंड में भी राज्य सरकार व विभिन्न संगठनों के प्रयास के बदौलत यहां भी बड़ी संख्या में शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है।

आंकड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में CAA के तहत 163 लोगों को नागरिकता मिल चुकी है, व करीब 100 लोगों ने हाल में आवेदन किया हुआ है। अभी तक यह 163 लोग उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शरणार्थी के तौर पर रह रहे थें।