पहाड़ के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों को यातायात सुविधा से जोड़ने वाले त्यूणी-चकराता-मसूरी-बाटाघाट एनएच 707-A के 15 किलोमीटर के भाग को डबल लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई। जिस क्रम में अब NHAI ने आदेश जारी कर SLAO देहरादून को जमीन अधिग्रहण के सक्षम अधिकारी नामित किया है।
बता दें कि पहाड़ में सफर सुगम बनाने के लिए हाईवे का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए एनएच खंड डोईवाला व राजस्व विभाग की टीम ने जुलाई 2024 में संयुक्त निरीक्षण किया था। जिस क्रम में अब NHAI ने आगामी कार्यवाई हेतु SLAO को नामित किया है।


Editor