IAS व IFS अधिकारियों की तबादला सूची लग भग तैयार, IPS में लगेगा समय !!

शासन के चतुर्थ तल पर IAS व IFS अधिकारियों की तबादला सूची पर होमवर्क लगभग पूरा हो गया है। अगले कुछ दिनों में कई IAS व IFS की कुर्सी हिलाने की तैयारी की जा रही है।

बात करें IAS की तो हाल ही में 2 जनपदों में हुए उपचुनाव में से एक जनपद के DM को हटाने की चर्चा काफी तेज है, जानकर बताते हैं कि करीब 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जिलाधिकारी देहरादून व पौड़ी का भी नाम इस सूची में शामिल है, इन्हें अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देनी की तैयारी है। इस सूची का बड़ा असर कुमाऊं मंडल के छोटे जनपदों में ज्यादा देखने को मिलेगा, जहां 2 से 3 जिलाधिकारी हटाने की चर्चा भी है। जिलाधिकारियों के बदले जाने से इसका प्रभाव सचिवालय में अपर सचिव रैंक के कई अफसरों पर भी पड़ेगा लिहाजा, कुछ अपर सचिव भी इस जद में आ सकते हैं। खैर अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि किस अधिकारी का सिक्का कहाँ तक चल पाता है।

IFS तबादले की फाइल मुख्यमंत्री तक पंहुची

कुछ दिन पूर्व हुई सिविल सर्विसेज बोर्ड बैठक के बाद अब IFS तबादला सूची विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद अब मुख्यमंत्री के अंतिम सहमति के लिए भेजी गई। बता दें कि इस तबादला सूची में अधिकतर प्रकरण CCF व उससे उच्चाधिकारियों के हैं। जानकर बताते हैं कि इस सूची में ससपेंड हुए अधिकारी को बहाल करने व अटैचमेंट के तौर पर पनिशमेंट पोस्टिंग काट रहे IFS को भी साइड पोस्टिंग देनी की तैयारी कर रहे हैं। कॉर्बेट प्रकरण में जांच के घेरे में आये एक अधिकारी ने ज़ायका में तैनाती हेतु काफी हाथ पैर मारे हुए हैं कॉर्बेट प्रकरण की गंभीरता देखते हुए उन्हें अभी प्रमुख तैनाती मिलना काफी मुश्किल है। मुख्य तौर पर बात करें तो इस तबादला सूची में कुमाऊं चीफ, डायरेक्टर राजाजी, डायरेक्टर कॉर्बेट व  CCF फारेस्ट फायर पद पर बदलाव होना है। वंही जलागम, ज़ायका, वन पंचायत में तैनात IFS अधिकारियों को भी महकमे में नवीन जिम्मेदारी देने की तैयारी की गई है।

IPS की सूची में लगेगा ओर समय

जहां एक तरफ IAS व IFS सूची तैयार हो गयी है वंही IPS की पदस्थापना सूची पर अभी होमवर्क शुरू नही हो पाया है। पहले माना जा रहा था कि मंगलोर व बद्रीनाथ विधानसभा उपचाव के तुरंत बाद ही IPS के भी तबादले होने हैं लेकिन मौजूदा समीकरण के अनुसार यह सूची अब एक माह बाद आने की उम्मीद है। इसके पीछे की वजह आगामी दिनों में होने जा रही डीपीसी है। बता दें कि इस 30 जुलाई को दिल्ली में IPS पद पर पदोन्नति हेतु DPC बैठक आहूत होनी है, इस बैठक के कुछ दिन बाद ही 2 वरिष्ठतम PPS अधिकारी IPS पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। विभागिय सूत्रों की माने तो आगामी तबादला सूची में इन 2 अधिकारियों को भी एडजस्ट किया जाएगा। जिस कारण से सूची आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

Range पर कई IPS की नजर

जनपदों में सूक्ष्म बदलाव के साथ ही इस बार दोनों कुमाऊं व गढ़वाल रेंज में भी बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। माना जा रहा है कि इस बार दोनों रेंज में से एक की कमान एक महिला अधिकारी को देने की तैयारी की जा रही है। वंही जनवरी 2025 में 2007 बैच के 5 IPS अधिकारी भी एक्स कैडर पोस्ट पर IG पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। जिनमे से 2 अधिकारी डेपुटेशन पर तैनात है। जनवरी में IG पद पर पदोन्नत हो रहे अधिकारियों की नवीन तैनाती के लिए भी शासन व महकमे को पुनः 5 माह बाद होमवर्क करना पड़ेगा।