ग्रेड पे को लेकर पुलिस कर्मियों में फिर से असंतोष पनपने लगा है, चर्चा है कि पुलिसकर्मी शासन के फैसले के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही कोर्ट जाने की बात भी कही जा रही है। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।
2001 और 2002 बैच के सिपाही 20 साल की सेवा अवधि पूरी होने पर 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं।
पिछले साल फरवरी में मांग उठी और समय-समय पर छोटे बड़े आंदोलन हुए, जिसके बाद सरकार ने 2 लाख रुपये एकमुश्त देने की घोषणा के साथ ही सिपाहियों को 1750 हेड कांस्टेबल के पद पर, व 1750 हेड कॉन्स्टेबल को ASI पद पर पदोन्नत करने का फैसला लिया, लेकिन सिपाही अभी भी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।
खुफिया रिपोर्ट में उल्लेखनीय है कि 20 साल की सरकारी सेवा पूरी करने वाले 2001 व 2002 बैच के कई पुलिसकर्मी जो कि पेंशन के पात्र हो गए हैं वह सामुहिक इस्तीफे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। वंही एक दूसरा खेमा ASI पद की नियमावली का इन्तेजार कर रहा है, जिसके आते ही यह खेमा हाइकोर्ट का दरवाजा खट-खटायेगा !!

Editor