कल दशहरा के दिन ट्रैफिक प्लान देख कर ही अपने घर से बाहर निकलें !!

प्रशासन ने आमजन से की अपील – कल दशहरा के दिन महत्वपूर्ण कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलें, वरना आप सम्भवतः जाम में फस सकते हैं !!

दिनांक 15.10.2021 को बन्नू स्कूल, रेस कोर्स में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी –

दशहरा शोभायात्रा का रुट – श्री कालिका मन्दिर – मोती बाजार – पल्टन बाजार – बुद्धा चौक – रेसकोर्स चौक – बन्नू स्कूल (समय 3:00 बजे से 5:00 बजे तक) !!

बैरियर व्यवस्था –

  1. गुरुनानक चौक
  2. नेगी तिराहा
  3. पीएनबी तिराहा
  4. बन्नू स्कूल चौक

पार्किंग व्यवस्था –

सामान्य पार्किंग – गुरुनानक महिला इण्टर कालेज, रेसकोर्स

वीआईपी / अधिकारीगण वाहन पार्किंग – बन्नू स्कूल पार्किंग

दिनांक 15/10/2021 को दशहरा पर्व के अवसर पर देहरादून शहर अन्तर्गत संभावित यातायात दबाव के दृष्टिगत दिनांक 14/10/2021 की रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक ही भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा, इसके उपरान्त भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।


वाहन चालकों के लिए सामान्य निर्देश !!


1- बन्नू स्कूल में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों / स्वामियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को गुरुनानक चौक से पीएनबी तिराहा होते हुए गुरुनानक महिला इण्टर कॉलेज पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे, तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल प्रस्थान करेंगे ।
2- चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ।
3- बन्नू स्कूल क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यातायात को रोका / डायवर्ट किया जायेगा ।
4- कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा ।