कल प्रदेश के अधिकतर PCS अधिकारी नही मिलेंगे कार्यालयों में; SDM, ADM सहित कई अधिकारी करेंगे संघ की बैठक में शिरकत !!

कई वर्षों से लंबित पड़ी PCS अधिकारियों की AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग का मुहूर्त इस बार निकल ही गया है। 27 जनवरी, शनिवार को होने जा रही इस बैठक में प्रदेश के अधिकतर SDM, ADM सहित कई अधिकारी शिरकत करेंगे।

जिस कारण जनपदों में इन अधिकारियों की गैर मौजूदगी में अधिकतर काम लंबित हो सकते हैं। बता दें कि शासन ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिख इन SDM व ADM की गैर मौजदगी में एक दिवस के लिए अन्य अधिकारियों व तहसीलदारों को चार्ज देने की बात भी कही है।

शासन में हुई 15 PCS अधिकारियों की डीपीसी –

लंबे समय से प्रोमोशन की राह देख रहे PCS अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर है। शासन में हाल ही में हुई बैठक में 12 PCS अधिकारियों की 8900 ग्रेड पर तो 3 PCS अधिकारी की 7600 ग्रेड पर डीपीसी हुई है। इन ग्रेड पे पर हुई डीपीसी से अब नीचे के ग्रेड पे के पदों के लिए भी अब राह खुल गयी है, जिसके लिए जल्द ही शासन में डीपीसी आहूत की जाएगी।

बता दें कि इस डीपीसी बैठक में 2 अधिकारियों के प्रोमोशन पर फिलहाल संचय बरकार है, जिनमे PCS अधिकारी निधि यादव व तीर्थ पाल शामिल है।

8900 ग्रेड पर इन PCS अधिकारियों की हुई DPC –

बंसी लाल राणा, जीवन सिंह नगन्याल, गिरधारी सिंह, नरेंद्र कुड़ियाल, हरक सिंह रावत, प्रताप शाह, चंद्र सिंह धर्म सत्तू, प्रताप शाह, गिरधारी सिंह, जीवन सिंह, भागवत किशोर मिश्रा, राम दत्त पालीवाल सहित अन्य।

7600 ग्रेड पर इन PCS अधिकारियों की हुई DPC –

के.के मिश्रा, अरविंद पांडे व प्यारे लाल शाह