कल शासन में आहूत होगी इन PPS पदोन्नति के लिए DPC, वंही जल्द जारी होगी PPS सीनियोरिटी की नई सूची, यह होना है बदलाव  !!

सचिवालय में कल PPS प्रांतीय पुलिस सेवा के 8700 ग्रेड की रिक्त पड़ी 2 सीटों के लिए DPC बैठक आहूत होनी है। इस DPC के बाद PPS अधिकारी जगदीश चंद्र व प्रमोद कुमार वित्तीय पदोन्नति पाने के साथ कंधों पर अशोक स्तम्भ के संग सितारा लगाने के भी हकदार हो जाएंगे।

बात करें अन्य रिक्त पड़े पदों की तो आने वाले दिनों में 7600 ग्रेड पर पदोन्नति पाने वाले 7 PPS में से 1 अधिकारी का पदोन्नति लिफाफा बन्द करके बाकी 6 को पदोन्नति देने का निर्णय फिलहाल शासन कर रहा है। बता दें कि उक्त एक अधिकारी का कोई प्रकरण हाइकोर्ट में लिटिगेशन में प्रचलित है, जिस कारण शासन उनको प्रकरण खत्म होने तक यथावत रखेगा। वंही 6600 ग्रेड पर भी 1 से 2 की पदोन्नति होनी है।

IPS पद पर पदोन्नति के बाद होगी एक और डीपीसी

UPSC को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार जल्द ही उत्तराखंड के 2 सीनियर मोस्ट PPS यानी सरिता डोभाल व हरीश वर्मा जल्द डीपीसी के बाद IPS पद पर पदोन्नत हो जाएंगे, जिसके बाद उनके प्रोमोशन से रिक्त हुई 8700 ग्रेड की 2 कुर्सियों के लिए पुनः शासन डीपीसी बैठक आहूत करेगा।

जल्द जारी होगी PPS सीनियोरिटी की नई सूची

PPS अधिकारी स्वप्निल मुयाल के लिए आने वाले दिन काफी कठिन होने जा रहे हैं। शासन अब नियुक्ति की तारीख (Date of Joining) के अनुसार उनकी वरिष्ठता नए बैच के भी नीचे देने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए UKPSC से भी परामर्श मंगा गया था लेकिन वहां से भी स्वप्निल को राहत नही मिली है। अब शासन स्तर वरिष्ठता सूची में बदलाव कर अनंतिम PPS वरिष्ठता सूची निकालने जा रहा है व अप्पतियों का निस्तारण करने के पश्चात नई वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी।