देहरादून – दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेशपुर में स्थापित होगा टोल प्लाजा, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना !!

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले गणेशपुर-आशारोड़ी खंड (नया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 307, पुराना एनएच 72ए) पर टोल टैक्स लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की है।

केंद्र ने इस खंड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंपा है और अब टोल वसूली की जिम्मेदारी भी एनएचएआई को दी गई है। कुल 98.925 किलोमीटर लंबे इस चार लेन खंड पर अलग-अलग श्रेणी के वाहनों से तय दरों पर शुल्क वसूला जाएगा।

वाहनवार टोल दरें

  • कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन से प्रति किमी 0.65 रुपये ।
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस व मालवाहक वाहन से 1.05 रुपये।
  • बस व ट्रक (दो धुरी वाले) से 2.20 रुपये।
  • तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन से 2.40 रुपये।
  • भारी मशीनरी, चार से छह धुरी वाले वाहन से 3.45 रुपये।
  • सात या अधिक धुरी वाले बड़े वाहन से 4.20 रुपये।

स्थानीय निवासियों के लिए पास


गणेशपुर स्थित टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की सीमा में रहने वाले गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास 350 रुपये तय किया गया है। वहीं, कई बार आने-जाने वालों के लिए छूट और अलग-अलग पास की सुविधा भी मिलेगी।

विशेष प्रावधान

जिस जिले में टोल प्लाजा स्थित है, वहां पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों (राष्ट्रीय परमिट वाले छोड़कर) से आधा शुल्क लिया जाएगा।

परियोजना लागत

इस खंड की परियोजना लागत लगभग 2039 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें भूमि अधिग्रहण, पेड़ कटान और उपयोगिता स्थानांतरण जैसे कार्य शामिल हैं। लागत में आगे संशोधन भी संभव है।