आज अपने विधानसभा छेत्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के वाहन के आगे लेट गए गन्ना किसान
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी विधानसभा डोईवाला में गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे ।
इस दौरान किसान उनके वाहन के सामने लेट गए और धरना प्रदर्शन किया। उक्त किसान कई दिन से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे हैं ।
आज गन्ना किसानों द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को काले झंडे भी दिखाए गए। किसानों पर नियंत्रण करने में पुलिस के हाथ-पैर फूल गए ।
प्रदर्शन के दौरान त्रिवेंद्र सिंह काफिला बमुश्किल चीनी मिल के अंदर प्रवेश कर सका। इसके लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
अब देखना होगा कि क्या इतने विरोध के बाद भी अपनी डोईवाला सीट को पुनः फतेह कर पाएंगे त्रिवेंद्र ??
Editor