उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को सभी दलों के स्टार प्रचारक ताकत झोंकेंगे। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं, कांग्रेस में प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास रहेगा।
उत्तराखंड में शनिवार शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शनिवार को लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। उनकी चुनावी रैली रुद्रपुर में होगी।
उधर,गृहमंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट, रामनगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
उत्तर प्रदेश के चुनाव से समय निकालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को उत्तराखंड में प्रचार करते नजर आएंगे। वे टिहरी, कोटद्वार और रुड़की विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में हुंकार भरेंगी। वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रत्याशी भुवनचंद्र कापड़ी का प्रचार करेंगी। इसके बाद वे हल्द्वानी में सुमित हृदयेश और श्रीनगर सीट पर पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के लिए माहौल बनाएंगी।
उधर, आप से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया देहरादून की विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम व विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी प्रचार करेंगी। सिसोदिया सहसपुर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश में रोड शो करेंगे। गौतम किच्छा और गदरपुर जबकि राखी मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण सीट में प्रचार करेंगी।
Editor