आज रविवार के दिन रायपुर व महाराणा प्रताप चौक पर वाहनों का काफी लोड रहा !!
जिस कारण थानों रोड पर लगा 2 किलोमीटर लम्बा जाम !!
जाम खुलवाते खुलवाते रायपुर थाना पुलिस के ठंड में भी छुटे पसीने !!
आपको बता दें कि हर रविवार को अक्सर पर्यटकों के थानों, मालदेवता, सहस्त्रधारा व जोलीग्रांट एयरपोट आगमन के कारण रायपुर चौक व महाराणा प्रताप चौक पर गाड़ियों का काफी दबाव रहता है।
बोटल नेक होने के कारण रायपुर चौक से एक वक्त पर ज्यादा वाहन नही निकल पाते हैं जिस कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती है।
अब देखना होगा कि लोगों को इस जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन व जनदप पुलिस क्या अलग रणनीति अपनाती है।
Editor