आज उत्तराखंड शासन में आहूत होगी 27 पदों के लिए DPC बैठक !!
अपर सचिव से लेकर अनु सचिव तक के पदों के लिए आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनी है विभागीय पद्दोन्नति की बैठक !!
जानकारी के अनुसार इस चयन वर्ष में अपर सचिव पद पर 3, जॉइंट / संयुक्त सचिव पद पर 6, डिप्टी / उप सचिव पद पर 6 व अनु सचिव पद पर 12 अधिकारियों के प्रोमोशन होने है।
इसके अतिरिक्त अनुभाग अधिकारी से लेकर समीक्षा अधिकारियों एवं PS संवर्ग की DPC भी आगामी एक से दो दिन में सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग (SAD) की अध्यक्षता में होनी है।

Editor