आज जाम से पैक हुआ देहरादून शहर, ट्रैफिक पुलिस के फूलें हाथ पांव, नीले विक्रमों की मनमानी व जगह जगह रुक सवारी उतारने से लगा कई जगह जाम !!

शहर को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजनाएं तो कई बनाईं, लेकिन धरातल पर सभी धराशायी हो गईं। हाल ये है कि कभी भी शहर में कहीं भी जाम लग जाता है।

शनिवार को भी आमजन को हर तरफ जाम का सामना करना पड़ा। वाहनों की लंबी कतार के बीच फंसे लोग निश्चत समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। चौराहों पर यातायात संचालन का काम होमगार्डों के भरोसे पर छोड़ दिया गया, जबकि पुलिसकर्मी बूथों में बैठकर आराम करते दिखाई दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कार्यभार संभालते ही यातायात व्यवस्था में सुधार करने को प्राथमिकता बताई थी। यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए, लेकिन यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति की।

द्रोण चौक से तहसील चौक तक दोनों तरफ आधी सड़क अस्थायी अतिक्रमण के कारण घिरी हुई है, जिसके कारण यहां पर चारों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है।

शहर की बात तो दूर। एसएसपी व एसपी यातायात कार्यालय के बाहर ही हर समय जाम की समस्या देखने को मिल रही है। वंही कोर्ट चौक पर भी अवैध ढंग से वाहनों को सड़क किनारे पार्क किया जाता है, जिसके कारण यहां से निकलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।

वंही आज यह भी देखनो को मिला कि विक्रम जैसे सवारी वाहनों के मनमाने तरीके से कहीं भी वाहन रोक सवारी उतारने के कारण भी शहर में कई जगह जाम की स्थिति बनी।

राजधानी में यातायात के एसपी व यातायात निदेशक होने के बावजूद भी आज तक ट्रैफिक जाम का तोड़ नही निकाल पाए हैं।