आज यानी दिनांक 5 मई को भगवान श्री परसुराम जयन्ती के अवसर के दृष्टिगत शोभायात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है
जिसके दृष्टिगत देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा
- शोभायात्रा के प्रकाश नगर से बिन्दाल पैट्रोप पम्प पर मेन रोड़ (चकराता रोड़) मे पहुंचने की दशा में बल्लूपुर चौक व कौलागढ़ चौक से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को किशननगर चौक की ओर न भेजकर कैण्ट होते हुए भेजा जायेगा व शेष यातायात को शोभायात्रा के साथ-साथ संचालित किया जायेगा ।
- शोभायात्रा के बिन्दाल रोटरी से तिलक रोड़ में प्रवेश करते समय घंटाघर से किशननगर चौक की ओर जाने वाले यातायात को बिन्दाल रोटरी पर रोक-रोक कर चलाया जायेगा
- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा तिलक रोड़ में प्रवेश करने पर सम्पूर्ण यातयात को सामान्य कर दिया जायेगा
- शोभायात्रा का चकराता रोड़ में चलने की दशा में शोभायात्रा के साथ – साथ यातायात को भी संचालित किया जायेगा, व दर्शनलाल चौक/दिलाराम से चकराता रोड़ जाने वाले यातायात को न्यू-कैण्ट रोड़ होकर भेजा जायेगा ।
- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिन्दाल पैट्रोल पम्प से प्रकाश नगर में प्रवेश करने पर चकराता रोड़ को सामान्य कर दिया जायेगा ।
एसएसपी डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून की सभ्रान्त नागरिको / जनता से अपील है कि उक्त शोभायात्रा मार्ग का कम से कम प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें व देहरादून यातायात पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे ।
Editor