उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम व नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने इन दिनों एक कदम और बढ़ाया है जिस क्रम में प्रदेश में 2 और नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खुलने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ANTF यानि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में भी पद सृजित होने जा रहे हैं।
पहले बात करें साइबर थानों की तो देहरादून व उधमसिंहनगर के बाद अब राज्य सरकार हरिद्वार व नैनीताल जनपद में भी एक एक साइबर थाने खोलने जा रही है। बता दें कि प्राय में देखा गया था कि हरिद्वार व नैनीताल जनपद में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए कई पीड़ित कई किलोमीटर दूर का सफर करके पड़ोसी जनपद देहरादून व उद्यमसिंहनगर जाकर साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज करा रहे थे। जिस कड़ी में इन दोनों साइबर थानों में मुकदमों व विवेचनाओं की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी। अब उक्त प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 2 नए साइबर थाने खोलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है व शासन स्तर पर उक्त पत्रावली गतिमान है। यह दोनों थाने इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के हैं।
वहीं बात करें ANTF की तो उत्तराखंड में आतिथि तक ANTF एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए पद सृजित नहीं हुए थे, अभी तक अटैचमेंट के बदौलत ही कुछ कर्मचारी ANTF में कार्यरत थे। प्रदेश में बढ़ते नशा तस्करी को देखते हुए प्रदेश में पहली बार ANTF के स्थाई पद सृजित होने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार STF ने मांग तो अधिक पदों की करी थी लेकिन वित्त विभाग ने फिलहाल स्वीकृति निम्न पदों की दी है।
पुलिस उपाधीक्षक – 1
ड्रग इंस्पेक्टर (प्रतिनियुक्ति) – 2
पुलिस इंस्पेक्टर – 2
पुलिस उपनिरीक्षक – 2
हेड कांस्टेबल – 4
कांस्टेबल – 8
ड्राइवर – 2
चतुर्थ श्रेणी – 2

Editor