कल तक दूसरों पर लिखते थे मुकदमें आज अपने पर बन आयी, निलंबित 20 दरोगाओं का नाम मुकदमें में जोड़ने की तैयारी !!

दरोगा भर्ती प्रकरण में विजिलेंस की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में निलंबित किए गए दरोगाओं के भी नाम जुड़ेंगे। इसके अलावा पहले से मुकदमे की कार्रवाई झेल रहे यह भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान के अधिकारियों और खुल घूम रहे नकल सिंडिकेट पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।

दरोगा भर्ती प्रकरण की जांच मिलने के बाद विजिलेंस ने आठ अक्तूबर को परीक्षा संस्थान के दो अधिकारियों और 10 नकल सिंडिकेट सहित कुल 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सूत्रों के अनुसार, अब विजिलेंस निलंबित किए गए दरोगाओं के नाम मुकदमे में जोड़ने की तैयारी कर रही है।

केस डायरी तक नहीं लिख पाते कुछ दरोगा

2015 के भर्ती के बाद से ही सवाल उठने लगे थे कि कई दरोगा केस डायरी नहीं लिखना जानते हैं। ऐसे दरोगाओं की संख्या करीब 10 फीसदी बताई जा रही थी। ये दरोगा दूसरों को पैसे देकर केस डायरी लिखवाते थे। शुरुआती जांच में ही एसटीएफ ने ऐसे 12 दरोगाओं के नाम पता कर लिए थे। इन्हें विजिलेंस को सौंपा गया तो इनकी संख्या में इजाफा हुआ और अब 20 के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई।

वंही पेपर लीक मामले में दरोगाओं को सस्पेंड किए जाने पर दरोगाओं ने सवाल उठाए हैं। सूची में शामिल दरोगाओं का कहना है कि न उन्हें नोटिस दिया और न ही कोई स्पष्टीकरण मांगा, सीधे ही निलंबन की सूची जारी कर दी गयी।