पंचायत चुनाव होने तक निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व प्रधान भी जिला पंचायत अध्यक्ष के तर्ज पर प्रशासक के तौर पर बरकरार रहेंगे !!

पंचायत चुनाव होने तक निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व प्रधान भी जिला पंचायत सदस्य के तर्ज पर प्रशासक के तौर पर बरकरार रहेंगे, जिसके संबंध में सचिव पंचायती राज ने आदेश जारी किया है !!

बता दें कि पूर्व में पंचायतीराज विभाग ने सिर्फ जिला-पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशासक बनाया था लेकिन एक ही एक्ट से निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व प्रधानों को इसका फायदा नहीं दिया गया है। जिसपर उच्च स्तर पर विचार विमर्श कर सरकार ने अब पंचायत चुनाव होने तक निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व प्रधान भी जिला पंचायत सदस्य के तर्ज पर प्रशासक के तौर पर बरकरार रखने का आदेश जारी किया है।