उत्तराखंड शासन में आज कल हाल यूं है कि अगर आप पंहुच-वाले हैं तो आपको तुरंत मनचाही पोस्टिंग मिल जाएगी, अगर मनचाही पोस्टिंग में भी मजा न आये तो आपको कई बार मौके दिए जाएंगे जब तक आपकी आत्म संतुष्टि न हो जाए।
आज हुए SO अनुभाग अधिकारियों के तबादले के बाद भी कुछ इसी प्रकार की बातें सामने आई। SAD द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अनुभाग अधिकारी विजय ममगाईं को उच्च शिक्षा अनुभाग 1 से हटाकर श्रम /लेबर अनुभाग की जिम्मेदारी दे दी गई, उनके बदले SO आशा कांडपाल को उच्च शिक्षा 1 में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि विजय ममगाईं वह अनुभाग अधिकारी हैं जो कई वर्ष खनन व कार्मिक-1 में तैनात रहे हैं, लेकिन 5 माह पूर्व उन्हें कार्मिक-1 से हटा दिया गया व उच्च शिक्षा अनुभाग 4 में तैनात कर दिया गया, फिर 1 माह बाद उन्हें उच्च शिक्षा अनुभाग – 1 (अधिष्ठान, जहां से ट्रांसफर पोस्टिंग होती है) में तैनात कर दिया, अब 3 माह बाद उनका पुनः तबादला करके श्रम/ लेबर अनुभाग की जिम्मेदारी दे दी गयी। जिसके बाद से SAD विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
इस तैनाती को लेकर आज शासन में तरह तरह की चर्चा होती रही, कई तो अपनी खीस निकालते रहे कि उनको क्यों इस प्रकार की मनचाही व मलाईदार पोस्टिंग नही मिलती। कई ने तो यह तक माना कि उनकी पैरवी करने वाला कोई नही है इस लिए वह सालों से शासन में डंप पड़े हुए हैं। तरह तरह के तर्क के बीच सौ बात की एक बात यह सामने आई कि रक्षाबंधन के बाद आज शासन की दीदी ने अपने भाई की अच्छी जगह पोस्टिंग कर रक्षाबंधन का रिटर्न गिफ्ट दे दिया है।
Editor