इस वर्ष यह PPS अधिकारी हो जाएगा IPS रैंक पर पदोन्नत, MHA ने राज्य को पत्र भेज दी रिक्ति पर सहमति !!

उत्तराखंड पुलिस महकमे में इस वर्ष एक ही PPS अधिकारी IPS रैंक पदोन्नत हो पाएगा। जिसक्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिख एक रिक्ति पर सहमति दी है। बता दें कि यह रिक्ति IPS (SPS कोटा) सुखबीर सिंह के सेवानिवृत्ति होने के उपरांत हो पायी है।

जानकारी के अनुसार इस बार वरिष्ठम PPS अधिकारी सुरजीत पंवार मौजूदा साल के अंत तक डीपीसी के बाद IPS रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे।

बता दें कि सुरजीत सिंह पंवार 2005 बैच के PPS अधिकारी हैं, इन्ही के बैच के PPS अधिकारी अजय सिंह व पंकज भट्ट वर्ष 2014 में IPS रैंक पर पदोन्नत हो गए थे। अभी भी इस बैच के 4 PPS अधिकारी IPS रैंक पर आने से बचे हुए हुए हैं। वर्ष 2027 तक यह सम्पूर्ण बैच IPS रैंक पर पदोन्नत हो जाएगा।