विकासनगर की पहली SP बनी यह महिला PPS, शासन ने जारी किया आदेश !!

विकासनगर की पहली SP बनी रेणु लोहानी !!

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इस निःसंवर्गीय पद को बना कर तैनाती की गई है

देहरादून में अब SP सिटी – प्रमोद कुमार, SP ऋषिकेश – जया बलूनी व SP विकासनगर पद की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गयी है !!

इन एडिशनल SP की जिम्मेदारी कुछ इस प्रकार से होंगी – SP सिटी / नगर (मौजूदा नगर क्षेत्र); SP ऋषिकेश (थाना डोईवाला, थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला, कोतवाली ऋषिकेश) व SP विकासनगर (थाना त्यूणी, थाना चकराता, थाना कालसी, कोतवाली विकासनगर, थाना सहसपुर व थाना सेलाकुई)।