विकासनगर की पहली SP बनी रेणु लोहानी !!
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इस निःसंवर्गीय पद को बना कर तैनाती की गई है
देहरादून में अब SP सिटी – प्रमोद कुमार, SP ऋषिकेश – जया बलूनी व SP विकासनगर पद की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गयी है !!
इन एडिशनल SP की जिम्मेदारी कुछ इस प्रकार से होंगी – SP सिटी / नगर (मौजूदा नगर क्षेत्र); SP ऋषिकेश (थाना डोईवाला, थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला, कोतवाली ऋषिकेश) व SP विकासनगर (थाना त्यूणी, थाना चकराता, थाना कालसी, कोतवाली विकासनगर, थाना सहसपुर व थाना सेलाकुई)।
Editor