देश में एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करवाने को लेकर 42 संसदीय कमेटी उत्तराखंड आ रही है। जिसको लेकर शासन स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। बता दें कि यह समिति सिर्फ 2 प्रदेश उत्तराखंड व महाराष्ट्र में जाकर इस विषय पर अध्ययन करेगी व अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार सांसदों की 42 सदस्यीय उत्तराखंड दौरे पर 21 व 22 मई को आ रही है। जो कि देहरादून में विभिन्न विषयों पर विभिन्न महानुभावों से चर्चा करेगी। शासन को प्राप्त प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार समिति के सदस्य महाराष्ट्र से सीधा 20 मई की शाम देहरादून आएंगे। जिसके बाद 21 व 22 मई को वह प्रदेश के मुख्य सचिव, DGP, गृह सचिव, वित्त सचिव, सचिव न्याय व सचिव शिक्षा के संग एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर चर्चा करेंगे।
इसके अतिरिक कमिटी के सदस्य उत्तराखंड के विभिन्न पार्टियों व राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के संग भी वार्ता करेंगे। अंतिम दौर की बैठक में 42 सदस्य कमिटी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता , प्रदेश के महानुभावों व IIT रुड़की के विशेषज्ञों से चर्चा करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर संसद के पटल पर रखेगी।
समिति में सदस्यों में यह है शामिल
42 सांसदों की JPC समिति में उत्तराखंड राज्य के लोकसभा सांसद अनिल बलूनी भी शामिल है।


Editor