विजिलेंस सेक्टर देहरादून में तैनात महिला एसपी ने पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारपीट और गाली-गलौच के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरी ओर, केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए एसपी के पति ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया। जिला जज प्रदीप पंत की कोर्ट से उनको स्टे मिला।
एसपी रेनू लोहानी ने पटेलनगर थाने में लिखित तहरीर दी। उनके पति डॉ. अमित शाह दून मेडिकल कॉलेज में डेंटल विभाग के एचओडी हैं। उनका आवास मेडिकल कॉलेज परिसर में है। एसपी रेनू ने बताया कि 17 मई को उन्हें नैनीताल जाना था। वह अपने गर्म कपड़े लेने के लिए ससुर डीएल शाह के साथ पति के सरकारी आवास में गईं। वहां पहुंची तो पति डॉ. अमित शाह घर में मौजूद थे। एसपी ने उनसे ऑफिस नहीं जाने को लेकर पूछा तो आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर आग बबूला हो गए। पिता ने बेटे को रोका। आरोप है कि डॉ. अमित शाह ने आपा खोते हुए पिता से गली गलौच शुरू कर दी। एसपी रेनू ने रोकना चाहा तो आरोपी ने गाली-गलौच की।
आरोप है कि पहले पीड़िता पर घूसे से हमला किया गया, फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे से बाहर ले आए। इसके बाद कमरे में रखी तलवार निकालकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद डॉ. अमित किचन में गए और वहां से चाकू लाकर हमला किया। इस बार भी एसपी किसी तरह बचीं। वह एक कमरे में घुसीं और एसपी सिटी को मदद के लिए फोन घुमाया। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर अमित घर से चले गए। एसपी ने मदद के लिए डॉक्टर अनिल जोशी को बुलाया। जब तक वह पहुंचे एसपी रेनू लोहानी बेहोश हो चुकी थीं। एसपी की इस तहरीर पर पटेलनगर में थाने में पति डॉक्टर अमित शाह के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी ओर, पति ने कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी, जो पुलिस की जांच में सहयोग करने पर मंजूर हो गई।
Editor