2022 में दावेदारी नहीं करेंगे विधायक चीमा, बेटे के लिए मांगा टिकट !!
चार बार से विधायक रहे चीमा ने दिया उम्र का हवाला !!
पिछले चार विधानसभा चुनाव में भाजपा से विजय हासिल कर रहे हरभजन सिंह चीमा ने उम्र का हवाला देकर अगले विधानसभा चुनाव में दावेदारी न करने का फैसला किया है।
उन्होंने अपने बेटे त्रिलोक सिंह चीमा की टिकट के लिए दावेदारी की है। कहा कि वह शीघ्र ही अपने बेटे को भाजपा में शामिल करेंगे।
अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि 76 वर्ष का हो चुका हूँ। भाजपा आमतौर पर 75 से ऊपर आयु के लोगों को टिकट नहीं देती है। दावेदारी कई लोग करते हैं लेकिन पार्टी का टिकट जिसको भी मिल जाएगा उसे सब लोग चुनाव लड़ाएंगें।
चीमा ने कहा कि उनके पुत्र के टिकट की दावेदारी से कोई नाराज नहीं होगा। त्रिलोक उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक अनुभव ले चुके हैं।
जिस तरह से बीस वर्षों तक उन्होंने काशीपुर में विकास किया और जनता की सेवा की है। त्रिलोक भी उसी तरह से शहर की सेवा करेंगे। चीमा ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पार्टी त्रिलोक को टिकट दे।
Editor