सफल होती नजर आ रही है जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की यह अनूठी पहल

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हर वर्ग के मतदाताओं यथा पहली बार बने मतदाता, महिला, दिव्यांग, वृद्धजन, थर्ड जैन्डर मतदाताओं को निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी हेतु विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जिनमें नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर वाॅल पेन्टिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन बनाकर जनमानस को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।

बता दें कि देहरादून की सड़कों से गुजर रहे लोग अपनी गाड़ी रोक कर इन वाल पेंटिंग्स को निहार व पढ़ रहे हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देहरादून में आज कल इन वाल पेंटिंग का कितना क्रेज हैं !!

Editor in Chief