देहरादून की दो प्रमुख चौकी इन दिनों बिना चौकी प्रभारी के ही चल रही है। कहीं दीवान तो कहीं अपर उपनिरीक्षक के कंधों पर चौकी की बागड़ोर।
बता दें कि कुछ रोज पूर्व जमीन के रस्ते विवाद में वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रेमनगर की झाझरा चौकी के इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को पहले लाइन हाजिर फिर सस्पेंड कर चौकी से हटा दिया गया था।
वहीं कोतवाली डोईवाला की हर्रावाला चौकी के इंचार्ज साहिल वशिष्ठ को भी एक जागरण में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद प्रकरण में लापरवाही बरतने के उपरांत लाइन हाजिर कर दिया गया था।
तभी से दोनों चौकी बिना इंचार्ज के ही ऑटो-पायलट मोड में चल रही है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी यहां किसी की तैनाती नहीं की गई है। जोकि पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली पर कई तरह के सवाल भी खड़े करता है।

Editor