इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस विभाग ने आयोजन के दायरे को और व्यापक बना दिया है। अबकी बार जनपद स्तर पर नहीं, बल्कि प्रत्येक थाना स्तर पर ‘एकता दिवस मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मौके पर होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस बार हर थाना क्षेत्र में मैराथन का आयोजन सुबह के समय किया जाएगा, जिसमें “रन फॉर यूनिटी” थीम के तहत लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया जाएगा। आदेश के अनुसार प्रत्येक थाना प्रभारी को आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी थानों से कार्यक्रम की फोटो और वीडियो रिपोर्टिंग मुख्यालय को भेजी जाए, ताकि राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाले थानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में ‘एकता दिवस’ पर मैराथन केवल जनपद मुख्यालय स्तर पर होती थी, परंतु इस बार राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष में होने जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के कारण पुलिस विभाग ने इस बार गांव-गांव और मोहल्ले स्तर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है, जिससे जनसहभागिता और राष्ट्र एकता का संदेश और सशक्त तरीके से प्रसारित हो सके।

Editor

