इस बार पटाखा विक्रेताओं पर है कर विभाग की नजर, बिना GST के पटाखा बेचने वालों पर होगी कार्यवाई !!

राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा देहरादून इकाई ने विगत सप्ताह देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश में पटाखों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पटाखों की घोषित-वास्तविक कीमत, स्टॉक में अंतर पर व्यापारियों से मौके पर 20 लाख की जीएसटी जमा करवाई।

उपायुक्त राज्य कर देहरादून अजय विरथरे ने बताया कि आयुक्त कर की ओर से विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। इस क्रम में अपर आयुक्त राज्य कर-गढ़वाल जोन हरिद्वार पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त राज्य कर देहरादून अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पटाखा व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में पटाखा, ड्राई फ्रूट्स के साथ इलेक्ट्रिकल सामान की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा।