जी हां इस बार का विधानसभा सत्र काफी खास व पूर्व की भांति काफी अलग होगा !!
इस बार के सत्र में यह होगा अलग !!
◆ नेता सदन यानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए !!
◆ नेता प्रतिपक्ष यानी प्रीतम सिंह भी नए !!
◆ संसदीय कार्य मंत्री बंसीधर भगत भी नए !!
◆ मुख्य सचिव डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू भी नए !!
◆ कुछ कैबिनेट मंत्री भी नए !!
◆ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, और विधायक की तरह अब सामान्य स्थान पर विधायक की हैसियत से बैठेंगे !!
◆ पूर्व संसदीय मंत्री मदन कौशिक भी, और विधायक की तरह अब सामान्य स्थान पर विधायक की हैसियत से बैठेंगे !!
23 अगस्त से होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी भी तेज हो गयी है !! इस बार सदन के भीतर का नज़ारा बदला बदला सा होगा !! नेता सदन के तौर पर नए मुख्यमंत्री होंगे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार से टकराने के लिए इस बार प्रीतम सिंह होंगे !! प्रजातंत्र के इस मंदिर में संसदीय कार्यमंत्री समेत चार नए मंत्री मंत्रियों को भी विपक्ष के सवालों से जूझना पड़ेगा !! हमेशा बड़बोलेपन के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले बंशीधर भगत के संसदीय कौशल की भी परीक्षा होगी!! सब सवालों के सटीक जवाब उचित समय पर पहुंच जाएं इसके लिए नए मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू को भी नई सरकार के लिए अलग से होमवर्क करना होगा !!
Editor