इस बार कई दिग्गजों ने करी थी सूचना आयुक्त के लिए दावेदारी, 69 आवेदनकर्ताओं में पूर्व IAS, IRS, IRAS, PCS, सैन्य अधिकारी व प्रख्यात हस्ती भी थे शामिल !!

उत्तराखंड में सूचना आयुक्त की रिक्त पड़ी जिन 2 कुर्सियों पर धामी सरकार ने देवेंद्र आर्य (पूर्व IRAS अधिकारी) व कुशला नन्द कोठियाल (वरिष्ठ पत्रकार) को बैठाया है, उन्हीं 2 कुर्सियों के लिए करीब 69 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें कई प्रख्यात हस्ती व सेवानिवृत अधिकारी भी शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त रिक्त पड़ी 2 कुर्सियों के लिए कई दिग्गजों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें निम्नलिखित बड़े नाम भी शामिल है।

  1. विनोद रतूड़ी (सेवानिवृत्त IAS)
  2. आभा काला चंदा (सेवानिवृत्त IRS)
  3. हीरा बल्लभ (सेवानिवृत्त IRAS)
  4. अरुण कुमार बिजलवान (सेवानिवृत्त IRAS)
  5. सेवानिवृत्त ले0 ज0 डॉ जयवीर सिंह नेगी (PVSM, AVSM, YSM, VSM)
  6. सेवानिवृत्त मेजर जनरल पी.पी प्रकाश सिंह (VSM)
  7. अशोक कुमार शुक्ला (सेवानिवृत्त PCS)
  8. ओमकार सिंह (सेवानिवृत अपर सचिव)
  9. वीरेश कुमार सिंह (सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, ऑडिट)
  10. धीरेन्द्र सिंह दताल (सेवानिवृत अपर सचिव)
  11. राजेंद्र जोशी (सेवानिवृत जज)
  12. सुधीर चंद्र नौटियाल (सेवानिवृत अपर निदेशक, उद्योग विभाग)
  13. आनंद भारद्वाज  (मौजूदा निदेशक संस्कृत शिक्षा)
  14. अयाज अहमद ( सेवानिवृत HOD PWD)
  15. दयाशंकर पांडे (मौजूदा सदस्य, राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण)
  16. शीशपाल गुसाईं (प्रख्यात इतिहासकार एवं वरिष्ठ पत्रकार)

संपूर्ण सूची –