इस बार राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल के साथ साथ शहर भर में भी मुस्तेद रहेगी पुलिस, पिछले बार के डकैती प्रकरण के बाद इस बार सजग रहेगी पुलिस !!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 जून से 21 जून तक तीन दिन देहरादून के दौरे पर रहेंगी। उनके दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई फोर्स की मंगलवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गई। राष्ट्रपति के दून में रहने के दौरान उनके आवास और कार्यक्रम स्थलों के पास ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस लाइन में एडीजी वी मुरूगेशन, एडीजी एपी अंशुमन और अन्य अधिकारियों ने फोर्स को ब्रीफ किया। ड्यूटी में तैनात कम्रचारियों को अपने ड्यूटी कार्ड के साथ तय समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति से मिलने वाले व्यक्तियों से भी सुरक्षा के पहलू से सतर्क दृष्टि रखने और चेकिंग के बाद भेजे जाने का अनुमति दी जाएगी।

कार्यक्रम स्थल में आमजन के प्रवेश और निकासी के लिए बनाए गए प्वाइंटों पर सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दून भ्रमण के रूट को लेकर व्यापक इंतजाम और मिनट-टू-मिनट रिहर्सल की तैयारी की गई।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल राजपुर रोड स्तिथ आशियाना एवं पुलिस लाइन में योग दिवस कार्यक्रम के दौरान VIP ड्यूटी के साथ साथ शहर भर में भी इस बार दून पुलिस गस्त करते व सजग दिखेगी। बता दें कि पिछले वर्ष पुलिस लाइन में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक कार्यक्रम में शिरकत किया था। जैसे ही उक्त कार्यक्रम समाप्ति की ओर था वैसे ही कुछ बदमाशों ने राजपुर रोड स्तिथ रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में कर्मचारियों को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती डाल दी थी।

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण के दौरान दून पुलिस VIP कार्यक्रम में इतनी व्यस्त थी कि डकैतों ने इसका फायदा उठाकर डकैती के बाद उत्तराखंड का बॉर्डर भी पार कर दिया था। इस घटना के मध्यनजर इस बार दून पुलिस राष्ट्रपति ड्यूटी के साथ साथ लॉ एंड आर्डर ड्यूटी पर भी अपनी पैनी नजर बनाकर रखेगी।