उत्तराखंड के इस वरिष्ठ IAS ने किया VRS के लिए आवेदन, यह है वजह !!

उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी से इस वक्त की बड़ी खबर !!

उत्तराखंड कैडर के 2004 बैच के IAS अधिकारी बी.वी.आर.सी पुरूषोतम ने किया VRS यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन !!

बता दें कि इस वक्त पुरूषोतम सचिव स्तर के अधिकारी हैं जो इस वक्त सचिव मत्स्य, पशुपालन एवं CEO निर्वाचन की जिम्मेदारी बड़ी खूबी से देख रहे हैं।

IAS पुरूषोतम के करीबी अन्य IAS अधिकारी बताते हैं कि मूल प्रदेश में रह रहे बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करने व पारिवारिक कारणों से पुरूषोतम ने यह फैसला लिया है। वहीं DOON MIRROR से बातचीत में बी.वी.आर.सी पुरूषोतम ने VRS हेतु आवेदन करने की बात की पुष्टि की है।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी IAS पुरूषोतम का VRS आवेदन पत्र पर फिलहाल उत्तराखंड कार्मिक विभाग में कार्रवाई गतिमान है, जिसके उपरांत उक्त पत्र को केंद्र यानी DOPT को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा, अनुमोदन के उपरांत ही IAS पुरूषोतम का VRS उत्तराखंड में स्वीकार किया जाएगा। जानकार बताते हैं कि इस प्रक्रिया को पूरा होते होते करीब एक से दो माह का समय लग जाता है।