उत्तराखंड के 2 अधिकारियों को केंद्र में मिली अहम तैनाती, उत्तराखंड की यह सचिव भी होगी शासन से जल्द रिलीव !!

उत्तराखंड कैडर के दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में अहम तैनाती मिली है।

पहले बात करें IAS अधिकारी की तो उत्तराखंड शासन में सचिव रैंक की अधिकारी राधिका झा को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अगले पांच वर्ष के लिए संयुक्त सचिव पद पर तैनाती मिली है। जिस क्रम में अब उत्तराखंड सरकार उन्हें आगामी दिनों में DOPT के आदेश के क्रम में रिलीव कर देगी। बता दें कि राधिका झा इस वक्त उत्तराखंड में ग्राम्य विकास का कामकाज देख रही हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तराखंड कैडर के IFS अधिकारी APCCF निशांत वर्मा को भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले ANRF (अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन) में संयुक्त सचिव पद पर तैनाती मिली है। वह अभी हाल में CAMPA में संयुक्त CEO पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है।