केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सिविल सेवा की अधिकारी निधि यादव को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) रैंक में पदोन्नत कर दिया है। यह नियुक्ति CAT के आदेश के क्रम में की गई है।
आदेश में उनकी सीनियोरिटी व बैच अलॉटमेंट को लेकर भी तस्वीर साफ कर दी गयी है। निधि यादव को 2017 बैच अलॉट कर दिया गया है। उनकी वरिष्ठता सिविल लिस्ट में IAS विनोद गिरी गोस्वामी के नीचे एवं IAS प्रशांत कुमार आर्य के ऊपर रहेगी।


Editor