उत्तराखंड के इस PCS अधिकारी ने ठुकराया IAS में प्रोमोशन !!

संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले माह उत्तराखंड के 18 पीसीएस के आईएएस में प्रमोशन के लिए डीपीसी की थी। आयोग ने डीओपीटी के मार्फत संबंधित अफसरों के प्रमोशन पर सहमति और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए राज्य को प्रस्ताव भेजा है। कार्मिक विभाग ने सीएम पुष्कर धामी के अनुमोदन से पहले सभी अफसरों की सहमति ली है। सूत्रों ने बताया कि पीसीएस अधिकारी गिरधारी रावत ने अपना प्रमोशन ठुकराया दिया है।

सूत्रों का कहना है कि गिरधारी रावत अभी 8700 ग्रेड पे में हैं। कुछ माह बाद वे 8900 ग्रेड पे के लिए अर्ह हो जाएंगे। प्रमोशन के बाद आईएएस में उन्हें वर्ष 2016 का बैच मिल सकता है। आईएएस बनते ही सभी पीसीएस अफसरों का डाउनग्रेड पे 6600 हो जाएगा।

डाउनग्रेड पे होने के बावजूद सभी अफसरों का पे प्रोटक्शन का लाभ मिलेगा।

माना जा रहा है कि कुछ दिनों में राज्य सरकार को 17 आईएएस अफसर मिल जाएंगे।