कप्तान द्वारा बैच पहनाकर दी गयी शुभकामनाएं
Dy.SP संचार से ASP संचार पर प्रमोट हुए विपिन कुमार !!
वर्तमान में जनपद हरिद्वार में पुलिस उपाधीक्षक (Dy.SP) संचार पद पर अपनी सेवाएं दे रहे विपिन कुमार का उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा जारी पदोन्नती सूची के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) दूरसंचार, हरिद्वार पद पर प्रमोशन होने पर जिले के मुखिया डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज राजकीय अवकाश होने के कारण अपने कैंप कार्यालय परिसर में विपिन कुमार को कंधे पर बैच पहनाकर प्रमोशन की बधाई देते हुए आगामी सेवाकाल के लिए शुभकामनाएं दी ।।
विपिन कुमार द्वारा G.B.Pant इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी पौड़ी गढ़वाल से Electronics & Communications में इंजीनियरिंग करने के उपरांत वर्ष 2014 में इंजीनियरिंग कालेज पंतनगर से M.Tech. की डिग्री ली। इसी दौरान Dy. S.P दूरसंचार के पद पर चयनित होकर जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रथम नियुक्ति के साथ ही ये उत्तराखंड पुलिस विभाग का अंग बने।
जनपद टिहरी गढ़वाल में अपनी सेवाएं दे चुके विपिन कुमार द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड महोदय को 05 बार Guard Of Honour देने का भी अवसर मिला है। सहकर्मियों के सहयोग से वर्ष 2016 के अर्द्ध कुम्भ व वर्ष 2021 में आयोजित महाकुम्भ के दौरान निर्बाध रूप से पुलिस संचार की उम्दा व्यवस्था प्रदान की गई।
आपको बता दें कि विपिन कुमार की कर्तव्यनिष्ठा की उच्चाधिकारीगण द्वारा समय समय पर प्रशंसा की जाती रही है। मृदुभाषी विपिन कुमार को इस वर्ष महाकुंभ मेला 2021 में उनके विशिष्ट कार्य के लिए, “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” से भी नवाजा गया।
Editor