केंद्र सरकार ने नागरिक उद्य्यन मंत्रालय के अंतर्गत DGCA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात सत्येंद्र वर्मा को प्रतिनियुक्ति पर 3 वर्ष के लिए उत्तराखंड भेजा है। बता दें कि सत्येंद्र वर्मा लेवल 12 के अधिकारी हैं। जो कि अब DOPT के आदेश के क्रम में अगले 3 वर्ष के लिए उत्तराखंड में तैनात रहेंगे।
आंकलन है कि उत्तराखंड में इस वर्ष हुए कई हेली हादसों को देखते हुए धामी सरकार सत्येंद्र वर्मा के अनुभव का इस्तेमाल UCADA में कर सकती है। चर्चा यह भी है कि सत्येंद्र को पर्यटन व नागरिक उद्धयन विभाग में शासन स्तर पर अपर सचिव एवं निदेशालय स्तर पर ACEO की अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।


Editor

