उत्तराखंड कैडर के 2 IPS अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश से बाहर जाने के लिए तैयार बैठे हैं। प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी भी अब लगभग पूरी हो गई है, बस अब दोनों को ही केंद्र की ही झंडी का इंतजार है।
बात करें महाराष्ट्र जाने वाले अधिकारी की तो IG अनंत ताकवाले के आग्रह पर महाराष्ट्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिख इंटर- कैडर डेपुटेशन पर IPS ताकवाले की मांग करी है। जिस क्रम में पत्र मिलते ही उत्तराखंड गृह विभाग ने आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्रकरण पर हरी झंडी मिलते ही ताकवाले उत्तराखंड से रिलीव कर दिए जाएंगे।
वहीं बात करें दूसरे IPS अधिकारी की तो 2012 बैच की IPS अधिकारी प्रीति प्रियदर्शिनी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छुक है। जिस क्रम में उन्होंने शासन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की लिखित हामी भी भर दी है। उत्तराखंड गृह विभाग ने प्रीति के प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर केंद्र को पत्र लिख ऑफर लिस्ट में प्रीति प्रियदर्शिनी का नाम शामिल करने के लिए आग्रह किया है। विभागीय जानकार बताते हैं कि जल्द ही अगली ऑफर सूची में प्रीति प्रियदर्शिनी का नाम जोड़ दिया जाएगा व केंद्रीय विभाग आवंटित होते ही वह उत्तराखंड से रिलीव हो जाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति प्रियदर्शिनी व उनके पति प्रहलाद मीणा दोनों की 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं व दोनों ही 8 माह बाद जनवरी 2026 में DIG स्तर पर पदोन्नत हो जाएंगे।

Editor