जनपद बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में खोले गए फैमिली कोर्ट, बता दें कि अभी तक इन जनपदों में कोई भी फैमिली कोर्ट मौजूद नही थी, जिसके बाद राज्य सरकार के प्रस्ताव पर नए कोर्टों का गठन किया गया है।
इसके अतिरिक्त ऋषिकेश, रूड़की व देहरादून की एक एडिशनल जज फैमिली कोर्ट को उच्चीकृत करके जज फैमिली कोर्ट का दर्जा दे दिया गया है। वंही देहरादून, हरिद्वार व रुड़की में एक-एक अतिरिक्त अडिशनल फैमिली कोर्ट खोलने का निर्णय भी लिया गया है।
साथ ही साथ कई कोर्ट के बदले गए नामपद्धति–
जिला स्तरीय न्यायाधीश व मैजिस्ट्रेट के हुए तबादले–
Editor