नवनियुक्त दीपम सेठ ने आते ही आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों को ताश के पत्तों के तरह फेंट दिया है। वर्षो से मठाधीश के तरह प्राइम पोस्टिंग पर बैठे अधिकतर एडिशनल SP को साइड पोस्टिंग दी गयी है।
बात करें कल जारी हुई तबादला सूची की तो साफ छवि के अधिकारियों को जनपदों में तैनात किया गया है। तबादला सूची का आंकलन करें तो अभी भी कई पद ऐसे हैं जो रिक्त पड़े हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि जल्द ही एक और तबादला सूची आ सकती है। जिसमें SP ट्रैफिक / क्राइम देहरादून, अपर / सहायक निदेशक ट्रैफिक निदेशालय, ASP STF, SP रेलवे, SP विजिलेंस हल्द्वानी सहित कुछ अन्य रिक्त पदों पर कुछ की तैनाती की जा सकती है।
साथ ही साथ अगले कुछ दिनों में ASP रैंक पर पदोन्नत हो रहे बहादुर सिंह चौहान को भी अगली सूची में नवीन तैनाती दी जा सकती है।
चर्चा यह भी है कि पुलिस मुख्यालय में बढ़ती ASP व SP रैंक के अधिकारियों की फौज को देखते हुए किसी एक को अन्य जगह तैनाती दी जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त PHQ में ASP व SP रैंक में कुल 5 अधिकारी तैनात है।
वंही एक बड़े जनपद में एक अच्छी कुर्सी पर तैनात एक ASP को साइड लाइन किया जा सकता है, परेशान होकर जनप्रतिनिधियों ने बड़े दरबार में भी वहां किसी अन्य को तैनात करने की दलील दी है। जिस क्रम में वहां भी किसी अन्य ASP को तैनात किया जा सकता है।
PHQ व रेंज में भी बदलाव की सुगबुगाहट
पुलिस मुख्यालय स्तर पर ADG सहित IG व DIG स्तर पर भी जिम्मेदारीयों में बदलाव होने वाला है। DGP दीपम सेठ एक से 2 DIG व IG को PHQ में ही अहम जिम्मेदारी दिलवा सकते हैं, इसके अतिरिक्त रिक्त पड़े ADG लॉ एंड आर्डर पद पर भी किसी ADG स्तर के अधिकारी की नियुक्ति भी शासन जल्द कर सकता है।
आगामी दिनों में दोनों रेंज कुमाऊं व गढ़वाल में भी बदलाव देखने को मिलेगा, पूर्व के भांति ही इस बार भी रेंज पर IG स्तर के अधिकारी को तैनात किया जा सकती है।
कुछ को मिलेगा रिवॉर्ड तो कुछ कप्तानों के कतरे जाएंगे पंख –
यह चर्चा तो आए दिन आम सी हो गयी है कि फलाने ने इतना कमा लिया फलां अधिकारी मौजूदा तैनाती में करोड़पति बन गया। चौक चौराहों पर हो रही इन्ही चर्चाओं का संज्ञान लेकर व राज्य सरकार, अब साफ छवि व परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ अधिकारियों को रिवॉर्ड देने जा रही है। 1 से 2 को छोटे जनपद का SP तो 1 से 2 को बड़े जनपद की जिम्मेदारी दी जा सकती। आंकलन यह है कि PPS ट्रांसफर सूची के तर्ज पर ही अगली सूची में अच्छे अधिकारियों को प्राइम पोस्टिंग पर तैनात किया जाएगा।
Editor